शादी नहीं होने पर प्रेमी युगल ने फांसी लगाई, पुलिस को फोन कर बोले- हम आत्महत्या कर रहे हैं

जिले के धम्बोला इलाके के बलवनिया गांव में शनिवार तड़के एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर लटकने से पहले युवक ने पुलिस को फोन कर आत्महत्या करने के बारे में सूचना दी। पुलिस रात से ही उन्हें तलाश रही थी, लेकिन सुबह उनके पेड़ से लटके शव मिले।


पुलिस के मुलाबिक, बलवनिया गांव के लक्ष्मण (25) पुत्र मोगा आमलिया और सुनीता हीरा आमलिया (20) में प्रेम प्रसंग चल रहा था। लक्ष्मण आमलिया ने सुबह 4 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि वह और उसकी प्रेमिका आत्महत्या कर रहे हैं।


पुलिस छानबीन करते हुए गांव तक पहुंची। उसके घर पहुंचने पर पता चला कि वह घर पर नहीं है। इस पर पुलिस ने युवक के नंबर पर उसके पिता से कॉल करवाया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। पुलिस ने लक्ष्मण के परिजन के साथ उनकी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला।


सुबह 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि स्कूल के पास एक लड़का और लड़की के शव पेड़ से लटके हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दोनों के एक ही गोत्र के होने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए दोनों ने आत्महत्या कर ली। लक्ष्मण पोस्ट ग्रेजुएट और सुनीता 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Image result for lover suside at tree